स्वस्तिम हॉस्पिटल में लगाया गया नि:शुल्क परामर्श शिविर
चिकित्सक ने मरीजों का इलाज कर सलाह व दवा दिया
शिविर में 283 मरीजों का किया गया इलाज. गोगरी. नगर पंचायत के जमालपुर पंसारी हाई स्कूल रोड स्थित स्वस्तिम हॉस्पिटल एंड स्टोन क्लिनिक में रविवार को नि:शुल्क परामर्श शिविर लगाया गया. शिविर में सैकड़ों मरीजों ने इलाज कराया. जहां चिकित्सक ने मरीजों का इलाज कर सलाह व दवा दिया. शिविर में अधिकांश मरीज मूत्र रोग से संबंधित जांच कराया. अस्पताल के निदेशक मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ संजय कुमार ने शिविर में उपस्थित मरीज को उचित परामर्श दिया. शिविर में ज्यादातर मरीज बार-बार पेशाब आना, रात में पेशाब आना, कमजोर मूत्र धार, मूत्र नली में संक्रमण, पेशाब करने की जल्दी, पेशाब करने में दिक्कत, मूत्रालय पूरी तरह से खाली नहीं हो पाना, पेशाब के अंत में बूंद बूंद टपकना जैसे लक्षण वाले मरीज पहुंचे. शिविर में सौ से अधिक मरीजों ने परामर्श लिया. मूत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक ने बताया कि 283 मरीजों का इलाज किया गया. बताया कि मूत्र रोग से संबंधित बीमारी आजकल लगभग लोगों को हो रही है. शुरुआत में लोग समस्या को नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन यह समय बीतते बीतते काफी घातक हो जाता है. इसलिए मूत्र से संबंधित किसी भी तरह की समस्या के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि स्वस्तिम अस्पताल में थुलियम लेजर से मूत्र संबंधित ऑपरेशन की भी सुविधा उपलब्ध है. मौके पर राजेश यादव, आनंदेश कुमार, खुशबू कुमारी सहित कई अस्पतालकर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है