एमएस कॉलेज अलौली में वसूली करने वाले प्रधान सहायक सेवा से मुक्त
मुंगेर विश्वविद्यालय के शासी निकाय सचिव ने एमएस कॉलेज के प्राचार्य से किया था जवाब तलब
मुंगेर विश्वविद्यालय के शासी निकाय सचिव ने एमएस कॉलेज के प्राचार्य से किया था जवाब तलब ………… एमएस कॉलेज में प्रवेश पत्र वितरण के दौरान छात्रों से की जा रही थी अवैध वसूली खगड़िया. एमएस कॉलेज अलौली में छात्रों से वसूली करने वाले प्रधान सहायक को सेवानिवृत कर दिया गया है. मुंगेर विश्वविद्यालय के शासी निकाय सचिव डॉ. प्रिय रंजन द्वारा एमएस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य से अवैध वसूली के मामले में पूछे गए स्पष्टीकरण के बाद प्रधान सहायक पर कार्रवाई की गयी है. एमएस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अर्जुन साह ने सेवानिवृत किए गए प्रधान सहायक के स्थान पर प्रयोगशाला प्रभारी शिव कुमार सिंह को प्रधान सहायक को प्रतिनियुक्त किया है. कॉलेज के प्राचार्य ने मुंगेर विश्वविद्यालय के शासी निकाय के सचिव को स्पष्टीकरण का जवाब देते हुए कहा कि छात्रों से वसूली करने वाले प्रधान सहायक सियाराम प्रसाद दीन को सेवा कार्य से शुक्रवार को मुक्त कर दिया गया है. प्राचार्य ने कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर कहा कि महाविद्यालय में प्रवेश पत्र वितरण के दौरान यदि छात्रों से राशि ली गई है तो उसे वापस किया जाय. उन्होंने छात्रों को कार्यालय अवधी में संपर्क करने के लिए कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है