खगड़िया. मध्याह्न भोजन में अनियमितता किए जाने की शिकायत डीएम से पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने किया है. उन्होंने कहा कि जिले में जिस एजेंसी द्वारा बच्चों को विद्यालय में मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. उसमें व्यापक पैमाने पर धांधली एजेंसी द्वारा किया जा रहा है. जिसका जीता जागता प्रमाण बीते 09 जुलाई को सदर प्रखंड के रहीमपुर मध्य पंचायत के मध्य विद्यालय मोरकाही में मिला है. भोजन परोसने के दौरान चावल में पका मेढक मिला है. जो काफी गंभीर विषय है. खाना के गुणवत्ता को लेकर भी बहुत विद्यालय से बच्चों और अभिभावकों की शिकायत मिलती रहती है. उन्होंने जिला पदाधिकारी से दोषी एजेंसी पूर्वांचल सेवा संस्थान और पदाधिकारियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है