प्रचंड गर्मी के आगे इंसान से लेकर पशु पक्षी तक बेबस

गर्मी से इंसान से ले पशु पक्षी तक बेबस

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 11:37 PM

घरों से लेकर दफ्तरों और दुकानों में एक और कूलर पूरे दिन चलते रहे छोटे बच्चों और बुजुर्गों को गर्मी की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सड़क पर निकला हर कोई सर से लेकर मुंह तक ढके नजर आया पूरे दिन गर्मी के कारण सड़कें और बाजार में पसरा रहा सन्नाटा 43 डिग्री सेल्सियस रहा रविवार को पारा गोगरी. लगातार पड़ रही प्रचंड गर्मी के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो चला है. ताल तलैया आहर पोखर सब सूख चुके हैं. आसमान से आग बरस रही है. घर से बाहर निकलते ही चमड़ी झुलसा देने वाली धूप और काफी गर्म हवा से जूझना पर रहा है. रविवार को भी पर 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. हवा इतना गर्म था कि लोग शाम होने तक घरों में ही डूबते रहे. शाम 5:00 बजे भी तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सड़क पर जो दिखे भी वे भी सूरज के प्रकोप से बचने के लिए सारे उपाय के साथ-साथ मुंह और सर ढके हुए थे. गर्मी के चलते सड़कें और बाजार में पूरे दिन भर सन्नाटा पसरा रहा. घरों से लेकर दफ्तरों और दुकानों में ऐसी और कूलर पूरे दिन चलते रहे. छोटे बच्चों और बुजुर्गों को गर्मी की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अस्पतालों में मरीजों की तादाद बढ़ गयी है. लोग हीट वेव की चपेट में आ रहे हैं. गर्मी के कारण पशु पक्षियों को भी काफी परेशानी हो रही है. उन्हें पीने के लिए पानी तक नसीब नहीं हो रहा. हालांकि कुछ लोगों ने ऐसे में अपने घरों की छतों और बालकनी में पक्षियों के लिए पानी का इंतजाम कर रखा है. लेकिन यह नकाफी है. कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर विपुल कुमार मंडल ने बताया कि जब तक मानसून की बारिश नहीं होती तब तक तपिश से निजात मिलना मुश्किल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version