चौथम: प्रखंड की 13 पंचायतों में लगाये गये फलदार पौधे

त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रखंड के 13 प्राथमिक विद्यालयों में न्यूट्री गार्डेन की स्थापना की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 9:53 PM
an image

चौथम. स्वच्छ भारत मिशन के 10 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर प्रखंड चौथम अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के बैनर तले त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रखंड के 13 प्राथमिक विद्यालयों में न्यूट्री गार्डेन की स्थापना की गई. वहां 25-25 फलदार पौधा लगाए गये. प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. मिन्हाज अहमद ने प्रखंड वासियों को स्वच्छता को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया. प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी प्रथम मयंक ने जन प्रतिनिधियों को एवं आम लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलायी. पौधा रोपण अभियान को सफल बनाने में कार्यक्रम पदाधिकारी अरविंद कुमार झा, बीपीएम (जीविका) राजेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही. कार्यक्रम की शुरुआत प्राथमिक विद्यालय चौथम से की गई. जहां उप प्रमुख पूजा कुमारी राय की मौजूदगी में पौधरोपण किया गया. वहीं मध्य विद्यालय नवटोलिया में प्रखंड प्रमुख शोभा देवी की उपस्थिति में स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version