मानसी में युवक की गोली मारकर हत्या के बाद एफएसएल की टीम ने की जांच

बर्थ डे पार्टी में जाने की बात कह कर घर से निकला था युवक, देर रात परिजनों को मिली हत्या की खबर

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 11:06 PM

बर्थ डे पार्टी में जाने की बात कह कर घर से निकला था युवक, देर रात परिजनों को मिली हत्या की खबर घटना स्थल से युवक के शव के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक खोखा व एक मोबाइल बरामद, भागलपुर से एफएसएल की टीम पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा शव घर पहुंचते ही छाया मातम मानसी. नगर पंचायत के खुटिया गांव में मंगलवार की देर रात चकहुसैनी गांव निवासी 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी कट्टा, एक खोखा व मोबाइल बरामद किया है. भागलपुर से पहुंची एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर साक्ष्य इकट्ठा किया. इधर, घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मानसी नगर पंचायत चकहुसैनी वार्ड 12 निवासी नाथो सिंह के बड़े पुत्र सचिन कुमार की खुटिया गांव में हत्या के बाद इलाके में तरह तरह की चर्चा हो रही है. मानसी थानाध्यक्ष शुभम पांडे ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है. बर्थ डे पार्टी में जाने की बात कह कर घर से निकला था सचिन मृतक सचिन की मां सोनेलाल देवी ने बताया कि मेरे बेटे के मोबाइल पर कॉल आया था, बात करने के बाद मां बर्थडे पार्टी में जा रहे हैं. करीब सात बजे वह घर से निकला था. देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों को चिंता होने लगी. इसी बीच देर रात करीब एक बजे पुलिस ने सचिन के हत्या की सूचना परिजनों को दी. जिसके बाद पूरे परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा. चार भाई बहनों में सबसे बड़ा था मृतक मिली जानकारी अनुसार मृतक सचिन चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था. दसवीं की पढ़ाई कर घर पर ही मजदूरी करता था. उसके पिता मानसी बाजार में मोटिया मजदूरी का काम करते हैं. घटना के बाद क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा बनी हुई है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है. मौके पर नगर मुख्य पार्षद प्रभा देवी,उप मुख्य पार्षद पप्पू सुमन, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि आयुष कुमार उर्फ गोलू सिंह,पुर्व पंसस उपेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, जदयू नेता सुमित कुमार सिंह आदि लोगों ने पुलिस-प्रशासन से पूरे मामले की गहन छानबीन कर वारदात में शामिल अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version