मारपीट मामले में केस नहीं कर रही गंगौर थाना पुलिस

जलकौड़ा गांव की घटना में पीड़िता ने एसपी को सौंपा आवेदन, प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 11:29 PM

जलकौड़ा गांव की घटना में पीड़िता ने एसपी को सौंपा आवेदन, प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग

खगड़िया. अनाथ युवती को मारपीट कर अधमरा किये जाने के मामले में गंगौर थाना पुलिस प्राथमिकी नहीं कर रही है. कई बार थाना जाकर गुहार लगाने के बाद भगा दिये जाने के बाद पीड़िता ने शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंच कर आवेदन सौंपा. पीड़िता जलकौड़ा वार्ड संख्या आठ निवासी शबाना आजमी ने आवेदन में कहा है कि जमीन हड़पने की नीयत से पहले पांच अप्रैल को फिर 17 अप्रैल को मारपीट कर अधमरा कर दिया गया. घर में अकेले रहने के कारण पड़ोसियों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया तब जाकर उसकी जान बची. पीड़िता ने बताया कि पहली बार पांच अप्रैल को मारपीट होने के बाद उसने थाना को सूचना दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. नतीजतन, दूसरी बार 17 अप्रैल को गांव के ही जमीन अख्तर, दिलशाद अख्तर सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों ने घर में घुस कर लाठी डंड व धारदार हथियार से हमला कर अधमरा कर दिया गया. चार दिन से थाना में आरजू मिन्नत करने के बाद भी प्राथमिकी दर्ज करने की बजाय डांट फटकार कर भगा दिया गया. हाथ, पैर व सिर में गहरे जख्म का दर्द लिए शबाना आजमी ने शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंच कर आवेदन सौंप कर गंगौर थाना पुलिस पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया है.

Next Article

Exit mobile version