बाढ़ पीड़ितों के लिए एनएच 31 पर लगाया गया जेनरेटर

बाढ़ पीड़ित परिवार जिला प्रशासन से लगातार मांग कर रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 11:31 PM

खगड़िया. बाढ़ पीड़ितों के लिए एनएच 31 पर बीते मंगलवार की शाम पूर्व एमलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने जेनरेटर लगाकर लाइट की व्यवस्था की. उन्होंने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 31 के बाढ़ पीड़ित परिवार अपने-अपने घरों को छोड़कर एन एच 31 पर शरण लिए हुए हैं. उनके लिए एनएच 31 पर जेनरेटर और लाइट लगवाया गया. ताकि बाढ़ पीड़ित परिवार को सांप कीड़ा से बच सके. जिलाध्यक्ष ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र वार्ड संख्या 31 बलुआही के बाढ़ पीड़ित परिवार लगभग आठ दिन से एनएच 31 पर शरण लिए हुए हैं. किसी तरह पन्नी तिरपाल आदि तानकर समय काट रहे हैं. इन लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी रोशनी की थी. चूंकि अब केरोसिन नहीं मिलता है. इसलिए लालटेन, डिबिया और लैंप भी नहीं जला सकते हैं. ये बाढ़ पीड़ित परिवार जिला प्रशासन से लगातार मांग कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version