ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल हुए टमटम चालक की इलाज के दौरान हुई मौत
ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल हुए टमटम चालक की इलाज के दौरान हुई मौत
बेलदौर. थाना क्षेत्र के माली गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हुए एक टमटम चालक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. शुक्रवार को माली गांव निवासी मृतक टमटम चालक का शव गांव पहुंचते ही पीड़ित परिजनों में चित्कार मच गई. शव को देखने आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बीते गुरुवार को ही पीड़ित टमटम चालक की मौत अस्पताल में हो जाने की बात बताई जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि चौथम प्रखंड के रोहियार गांव निवासी चुनचुन भगत माली गांव स्थित अपने ससुराल में रहकर टमटम चला कर जीवकोपार्जन कर रहा था. इसी क्रम में गत 31 अगस्त को माली गांव स्थित शिवमंदिर के निकट ट्रैक्टर के ठोकर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसका इलाज परिजनों के द्वारा पीएचसी सोनवर्षाराज में करवाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए वहां से रेफर कर दिया गया था. परिजन उनका इलाज पटना में करवा रहे थे, लेकिन गंभीरावस्था में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है