मक्का लदा ट्रक पलटा, नीचे दबने से बालिका की मौत
खगडिया: बेलदौर थाना क्षेत्र के पनसलवा-बेलदौर पीडब्ल्यूडी पथ के रोहियामा गांव समीप सोमवार को एक मक्का लदी ट्रक पलट जाने से इसके नीचे दबकर एक बालिका की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि एक अन्य बालिका गंभीर रूप से घायल हो गयी. मृतक बालिका की पहचान बेलदौर पंचायत के भैंसाडीह गांव निवासी मिथिलेश चौधरी के 7 वर्षीय पुत्री पायल कुमारी के रूप की गयी.
खगडिया: बेलदौर थाना क्षेत्र के पनसलवा-बेलदौर पीडब्ल्यूडी पथ के रोहियामा गांव समीप सोमवार को एक मक्का लदी ट्रक पलट जाने से इसके नीचे दबकर एक बालिका की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि एक अन्य बालिका गंभीर रूप से घायल हो गयी. मृतक बालिका की पहचान बेलदौर पंचायत के भैंसाडीह गांव निवासी मिथिलेश चौधरी के 7 वर्षीय पुत्री पायल कुमारी के रूप की गयी. जबकि गंभीर रूप से घायल बच्ची की पहचान डुमरी पंचायत के रोहियामा गांव निवासी राजेंद्र उर्फ गुड्डू चौधरी के 5 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी के रूप में की गयी है. गंभीर रूप से घायल बच्ची के परिजनों ने उसे पीएचसी पहुंचाया. लेकिन पीएचसी के चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल बच्ची की नाजुक स्थिति को भांप उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां ईलाजरत बच्ची जिंदगी मौत की जंग लड़ रही है.
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
वहीं घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने रोहियामा गांव के समीप सड़क को घंटो जाम कर हंगामा मचाया. घटना की सूचना पर सीओ अमित कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम तुड़वा कर आवागमन बहाल कर आवश्यक कारवाई में जुट गये. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बेलदौर से 320 बोरा मकई लाद कर ट्रक जीरोमाइल की उसराहा की ओर जा रहा था. इसी क्रम में ट्रक चालक एक ट्रैक्टर को रोहियामा गांव के उदय साह के घर के समीप टर्निंग के पास ठोकर मार कर भाग रहा था. तेज रफ्तार से भगाने के दौरान उक्त मक्का लदी ट्रक असंतुलित होकर रोहियामा पुल समीप टर्निंग के पूर्व एक घर के निकट पलट गया. वही ट्रक पलटने के दौरान घटनास्थल समीप खेल रही दो बच्ची भी इसके नीचे दब गयी. जब तक आसपास के ग्रामीणों द्वारा दोनों को ट्रक के नीचे से निकाला गया तब तक एक बच्ची दम तोड़ चुकी थी.
परिजनों के चीत्कार से गूंजा भैंसाडीह गांव
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मूर्छित हो गये. अपनी 5 वर्षीय पुत्री का शव देख माता व पिता के आंसू रूक नहीं रहे थे. परिजन के दहाड़ से पूरा भैसाडीह गांव चीत्कार मार रहा था. मौके पर मौजूद ग्रामीण भी घटना से काफी आहत थे. कुछ देर पहले तक खेल रही बच्ची अचानक दुनिया छोड़ गयी. इधर घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजीव कुमार लाल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया. वही मौके का फायदा उठाकर ट्रक चालक भागने में सफल रहा. जबकि उपचालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर धुनाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में सीओ अमित कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये आपदा अनुदान अनुग्रह राशि के तहत मुआवजा दी जायेगी.