मिर्गी का दौरा पड़ने पर पानी भरे गड्ढे में गिरी युवती, डूबने से मौत
died due to drowning
बेलदौर. थाना क्षेत्र के महिनाथनगर पंचायत के गोंगी गांव में मिर्गी का दौरा पड़ने से चापाकल समीप फिसलकर पानी भरे गड्ढे में डूब गयी. जिससे युवती की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की बताई जा रही है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गोंगी गांव निवासी निरों मुखिया के करीब 20 वर्षीय पुत्री नीलम कुमारी अपने आंगन में लगे चापाकल के समीप पानी भरे गड्ढे में मिर्गी का दौरा पड़ने से फिसलकर गिर गई. इस दौरान दम घुटने से उसकी मौत हो गई. वहीं इसके मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गई. घटना गुरुवार की अपराह्न करीब 3 बजे की बताई जा रही है. पीड़ित युवती के पिता ने बताया कि मृतका दो पुत्र एवं दो पुत्री में सबसे बड़ी थी. उसे मिर्गी का दौरा पड़ता था एक बार दौरा पड़ने के दौरान आग से बच गई। वही उक्त घटना के दौरान घर में कोई भी परिजन था. इसी क्रम में वह घर के आंगन स्थित चापाकल पर पानी पीने के लिए गयी थी. पानी पीने के दौरान मिर्गी का दौरा पड़ते ही उसका पैर फिसल गया एवं समीप ही पानी भरे गड्ढे में डूबने से उसकी मौत हो गई. इससे परिजन समेत आसपास के ग्रामीणों में मायूसी छाई हुई है.