ट्रेन से गिरकर युवती जख्मी, आरपीएफ ने कराया भर्ती

ट्रेन से गिर जाने के कारण युवती जख्मी हो गयी. जख्मी युवती को आरपीएफ ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 9:38 PM

खगड़िया. ट्रेन से गिर जाने के कारण युवती जख्मी हो गयी. जख्मी युवती को आरपीएफ ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जाता है कि गाड़ी संख्या-12567 प्लेटफाॅर्म संख्या एक से गाड़ी खुलते ही एक युवती गिर गयी. ऑन ड्यूटी स्टाफ आरक्षी कौशल कुमार ने यात्रियों की मदद से उक्त घायल युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. एएसआइ रणबीर कुमार ने घायल वर्षा कुमारी गंगौर थाना क्षेत्र के गोपी टोल वार्ड संख्या 17 निवासी अवधेश यादव को सूचना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version