रिश्तेदार के घर शादी में आई युवती के साथ छेड़खानी, विरोध करने पर मारपीट
विरोध करने पर युवती एवं उसकी मां के साथ मारपीट किया गया
चौथम. रिश्तेदार के घर आयोजित शादी समारोह में भाग लेने आई एक युवती के साथ कुछ लड़कों द्वारा छेड़खानी की गयी. विरोध करने पर युवती एवं उसकी मां के साथ मारपीट किया गया. अब मामले को लेकर पीड़ित युवती की मां के आवेदन पर खरैता गांव के सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. आवेदन में महिला ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के घर आयोजित शादी समारोह में भाग लेने के लिए खरैता गांव आयी थी. शादी समारोह का बिलौकी मांगने के लिए गांव में घूम रही थी. इसी दौरान उसकी बेटी के साथ गलत नियत से खरैता गांव निवासी बिपिन सिंह का पुत्र मनीष कुमार छेड़खानी करने लगा. जब उसने विरोध किया तो उसकी बेटी के साथ आरोपित युवक ने मारपीट करने लगा. हालांकि उस वक्त महिलाओं ने बीच बचाव किया तो वह घर चला गया. इसी बीच सुबह वह अपने भांजे के घर जा रही थी. रास्ते में आरोपित मनीष कुमार कुछ लोगों के साथ मिलकर मारपीट करने लगा. पर्स में रखा दस हजार रुपये सहित पर्स छीन लिया. कान और गले का सोने का जेवरात छीन लिया. थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया कि मामले में आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है