महेशखूंट में ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा की मौत
बरौनी-कटिहार रेलखंड पर सपहा रेलवे ढाला व रोहरी ढाला के बीच ट्रेन से कट जाने के कारण छात्रा की मौत हो गयी.
महेशखूंट. बरौनी-कटिहार रेलखंड पर सपहा रेलवे ढाला व रोहरी ढाला के बीच ट्रेन से कट जाने के कारण छात्रा की मौत हो गयी. घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि महेशखूंट थाना क्षेत्र के पतला गांव निवासी देवेंद्र प्रसाद सिंह की 20 वर्षीय पुत्री डोली कुमारी कोचिंग पढ़ने के लिए बाबू बगीचा रोहरी जा रही थी. रेलवे ट्रेक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गयी. इस कारण डोली की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सब इंस्पेक्टर देवेंद्र प्रसाद सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है