19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्य कन्या विद्यालय की छात्राएं पहुंची विधानसभा, देखी कार्यवाही

आर्य कन्या विद्यालय की छात्राएं पहुंची विधानसभा, देखी कार्यवाही

प्रतिनिधि, खगड़िया आर्य कन्या उच्च विद्यालय में नामांकित छात्राएं गुरुवार को विधानसभा पहुंची. इस दौरान छात्राओं के साथ विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति की अध्यक्ष निर्मल ज्ञानमयी, सचिव नीलकमल दिवाकर व प्रभारी प्रधानाध्यापिका डॉ. आभा रानी के नेतृत्व शिक्षक व कर्मी शामिल रहे. बिहार विधानसभा परिभ्रमण के तहत छात्राओं ने विधानसभा की कार्यवाही देखी. विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, आरक्षण समिति की सभापति अनामिका सिंह पटेल, परबत्ता विधायक संजीव कुमार, बेलदौर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, अलौली विधायक रामवृक्ष सदा से भेंट वार्ता हुई. सभी लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए छात्राओं सहित पूरे दल के साथ फोटोग्राफी करवाया. मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सचिव के अलावा एचएम डॉ. आभा रानी, सहायक शिक्षक संकेत कुमार गुप्ता, विजय कुमार, प्रदीप शर्मा, प्रणव कुमार, रूबी कुमारी, लिपिक मुकेश कुमार,नीरज कुमार, अनुसेवक बमबम कुमार के साथ 9वीं व 10वीं कक्षा की छात्रा भावना कुमारी, अंशु कुमारी, आंचल कुमारी, राधिका कुमारी, सुजाता कुमारी, सिमरन कुमारी, निकिता कुमारी, जस्सी कुमारी, सोनी कुमारी, साक्षी कुमारी, संजना कुमारी, जीनत यासमीन ने विधानसभा भ्रमण कर उसके बारे में जानकारी ली. साथ ही विधानसभा की कार्यवाही छात्राओं ने देख कर लोकतंत्र के बारे में समझा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें