22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ रही छात्रा को आत्महत्या के लिए प्रेमी ने उकसाया

पुलिस जांच में छात्रा की मोबाइल से आत्महत्या की राज खुलने लगा है.

डीआइजी के आदेश पर मृतक छात्रा के प्रेमी के विरुद्ध प्राथमिकी मृतक छात्रा के मोबाइल से खुला प्रेम प्रसंग का राज, पसराहा थाना में प्राथमिकी खगड़िया. पसराहा थाना क्षेत्र के महद्दीपुर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ रही छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले प्रेमी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी दर्ज होते ही मृतका का प्रेमी फरार हो गया. बताया जाता है कि बीते 28 फरवरी 2025 को पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्रा ने फंदे से लटक कर जान दे दी थी. अब इस आत्महत्या मामले में नया मोड़ आ गया. प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है. पुलिस जांच में छात्रा की मोबाइल से आत्महत्या की राज खुलने लगा है. छात्रा को आत्महत्या के लिए कॉलेज में पढ़ रहे एक युवक का नाम सामने आ रहा है. बहरहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. आत्महत्या के लिए छात्रा को उकसाने के मामले में मृतका के प्रेमी के विरुद्ध पसराहा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतका परिजन ने बेगूसराय डीआईजी से निष्पक्ष जांच की मांग की. मृतक छात्रा के पिता के आवेदन पर बेगूसराय डीआईजी के निर्देश पर पसराहा थाना में कांड संख्या 101/25 दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि परबत्ता थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया निवासी शम्भू तिवारी के पुत्र अभिषेक राज द्वारा प्रेमिका को आत्महत्या के लिए उकसाया गया था. मालूम हो कि मृतक छात्रा राखी कुमारी बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के हीराटोल निवासी विक्रम कुमार की पुत्री थी. वह महद्दीपुर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में थर्ड समेस्टर की छात्रा थी. छात्रा कॉलेज के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती थी. प्रेमी व प्रेमिका के बीच हुआ था विवाद मृतक छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि परबत्ता थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया निवासी अभिषेक राज से उनकी पुत्र का प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों मोबाइल पर एक दूसरे से बातचीत करते थे. दोनों सोशल मीडिया के माध्यम से भी चैट करते थे. दोनों छुट्टी के दिन मिलते जुलते थे. साथ में घूमने के लिए भी जाते थे. दोनों एक दूसरे पर काफी विश्वास करने लगे और दोनों में काफी घनिष्ठता हो गयी थी. घटना के दिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. प्रेमी छात्र ने उनकी पुत्री को आत्महत्या के लिए उकसाया था. जिसके बाद छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने पहले किया यूडी केस, जांच बाद प्रेमी के विरुद्ध किया प्राथमिकी छात्रा की आत्महत्या के बाद पसराहा थाना में पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया था. पुलिस तब तक आत्महत्या मान रही थी. लेकिन, पिता को पूर्ण विश्वास था कि पुत्री आत्महत्या नहीं कर सकती है. जब तक उसे कोई उकसाया नहीं होगा. इसी बात को लेकर छात्रा राखी कुमारी के पिता विक्रम कुमार ने बेगूसराय डीआईजी को आवेदन देकर बताया कि वह अभिषेक और राखी के प्रेम प्रसंग एवं दोस्ती के मामले से अनजान थे. जब घटना हुई और पुत्री के मोबाइल की जांच किया गया तो उसे पता चला की पुत्री ने खुद आत्महत्या नहीं किया. बल्कि प्रेम प्रसंग में विवाद हुआ और आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया था. हालांकि पूर्व में आत्महत्या के मामले में पसराहा थाना में यूडी कांड 01/25 दर्ज किया था. लेकिन पूरे मामले की जानकारी के बाद पुनः डीआईजी के आदेश पर पसराहा थाना में परिजन ने प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगायी. जिसके बाद पसराहा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. कहते हैं थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष संजय विश्वास ने बताया कि मृतका के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जल्द ही आरोपित युवक को गिरफ्तार किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel