29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूथ क्लब के स्थापना दिवस:दो दिवसीय बालक/बालिका कबड्डी प्रतियोगिता

यूथ क्लब के स्थापना दिवस:दो दिवसीय बालक/बालिका कबड्डी प्रतियोगिता

प्रतिनिधि, खगड़िया यूथ क्लब के 16वें स्थापना दिवस मंगलवार को केक काटकर मनाया गया. स्थापना दिवस के अवसर पर सन्हौली स्थित श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर के प्रांगण में दो दिवसीय बालक/ बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इससे पहले यूथ क्लब, कबड्डी संघ सहित विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारियों व समाजसेवियों ने केक काटकर एक-दूसरे को खिलाया. यूथ क्लब के संरक्षक विप्लव रणधीर, रंजीत कांत वर्मा, डॉ प्रेम कुमार, डॉ जैनेंद्र कुमार नाहर, अध्यक्ष प्रदुमन कुमार सिंह, सचिव मनीष कुमार सिंह, इंजीनियर केएनपी वर्मा, जदयू जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, जिला हॉकी संघ सचिव विकास कुमार सिंह, मध्य विद्यालय सन्हौली के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार, सदस्य रंजीत पासवान, पांडव कुमार, कबड्डी संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार, सचिव प्रियदर्शना सिंह, कोषाध्यक्ष आर्किटेक्ट शुभम कुमार , संयुक्त सचिव पिंकी कुमारी, प्रकाश कुमार, एग्जीक्यूटिव सदस्य राजीव कुमार, लालू कुमार आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर, झंडोत्तोलन कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. 2008 में हुई थी यूथ क्लब की स्थापना सचिव मनीष कुमार सिंह ने कहा कि बीते 30 जुलाई 2008 को यूथ क्लब की स्थापना पंचायत के युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ खेल में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए किया गया था. युवाओं का भविष्य खेल के माध्यम से उज्ज्वल करने के साथ स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए किया था, जो धीरे-धीरे आज यूथ क्लब खगड़िया के नाम से कार्य कर रही है. यूथ क्लब के इस विकास में समस्त खिलाड़ियों का परिश्रम व पदाधिकारी का मार्गदर्शन सराहनीय रही है. जिनके बदौलत यहां के खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय लेवल पर खेल रहे हैं. सरकारी रोजगार में अपना योगदान दे रहे हैं. अध्यक्ष प्रदुमन कुमार सिंह ने कहा कि जब से जिले में यूथ क्लब की स्थापना हुई. युवाओं में कबड्डी खेल के प्रति उनकी रुचि अधिक बढ़ी. डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए शारीरिक व्यायाम आवश्यक है. शारीरिक व्यायाम खेल से बेहतर कुछ भी नहीं. खेल के माध्यम से शरीर व मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहते हैं. विप्लव रणधीर ने कहा कि 2008 से यूथ क्लब की स्थापना हुई थी. उस समय से क्लब का संघर्ष काफी संघर्ष पूर्ण रहा है. मौके पर वार्ड संख्या 22 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज कुमार चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत कुमार, राणा कुमार, आकाश कुमार, आदित्य, राहुल, रोशन, अमलेश, अंजलि, रूपम, राखी, बृजेश, आंचल, साक्षी, मनीषा, अन्नू, प्रीति सहित सैकड़ों युवा मौजूद थे. प्रतियोगिता में 30 से अधिक टीम ले रही है भाग कबड्डी प्रतियोगिता में जिले के 30 से अधिक बालक व बालिकाओं की टीम भाग ले रहे हैं. दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन 31 जुलाई को होगी. खेल के निर्णायक मंडल कृष्णा कुमार, प्रकाश कुमार, राजीव कुमार, अरमान कुमार, गौरव कुमार, अजय कुमार, गुलशन कुमार, चंद्रमणि कुमार, नवनीत कुमार, सौरभ कुमार, बिट्टू कुमार, रोशन कुमार, बृजेश कुमार, निरंजन कुमार, चाहत कुमारी, पिंटू कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें