जदयू ही कार्यकर्ताओं को सम्मान और स्वभिमान के साथ आगे बढ़ने का देता है अवसर:जिलाध्यक्ष

जदयू ही कार्यकर्ताओं को सम्मान और स्वभिमान के साथ आगे बढ़ने का देता है अवसर:जिलाध्यक्ष

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 11:24 PM

प्रतिनिधि, खगड़िया

कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय में मंगलवार को जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता में इंजीनियर अन्नू कुमार मेहता के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने जदयू में शामिल हुए. जदयू में शामिल होने वाले युवा को अंग वस्त्र व माला पहनाकर स्वागत किया गया. जदयू के जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार में जदयू ही एक ऐसी पार्टी है, जो कार्यकर्ताओं को सम्मान के साथ आगे बढ़ने का अवसर देती है. यही कारण है कि आज लगातार जदयू का जनाधार बढ़ रहा है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिस तरीके से आये दिन जिले एवं प्रदेश स्तर पर दूसरे दल को त्याग कर जदयू में शामिल हो रहे हैं. इससे हमें लगता है कि आगामी वर्ष 2025 में हमारे दल के सर्वमान्य नेता व बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में एक बार फिर से जदयू अपने खोया. 230 विधायक के लक्ष्य को प्राप्त कर नीतीश कुमार के अगुवाई में एनडीए सरकार बना सकते हैं. मौके पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला, अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मो. जीयाउल हक, युवा जदयू के जिला अध्यक्ष सावन कुमार बन्टी, जिला महासचिव पंकज कुमार उर्फ पिंटू सिंह, कौशल किशोर सिंह, मानसी प्रखंड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, गोगरी प्रखंड पूर्व अध्यक्ष सुजीत कुमार सुमन, धनीक लाल दास, प्रवीण कुमार जमींदार, विवेक कुमार खंडेलिया, तपेंद्र कुमार सिंह, राजीव कुमार ठाकुर, मुरारी कुमार, संजय कुमार, कुणाल कुमार, अभिषेक कुमार, सुमित रंजन, रमेश कुमार, अंजार सोनी, धर्मेन्द्र पासवान, राजेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version