जीएनएम स्कूल की छात्राओं ने सीएस का किया घेराव

छात्र-छात्राओं को हर संभव मदद का आश्वासन देकर सीएस ने शांत कराया

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 10:28 PM

समाहरणालय परिसर में डीटीओ व प्रभारी सीएस की मौजूदगी में मेस में सुधार के आदेश पर अमल नहीं होने से आक्रोशित हैं छात्र-छात्राएं खगड़िया. जीएनएम स्कूल में जीविका द्वारा चलाये जा रहे मेस में सुधार नहीं होने पर शुक्रवार को एक बार फिर छात्र-छात्राओं ने सीएस का घेराव किया. सदर अस्पताल परिसर के डीएस चैंबर में बैठे प्रभारी सीएस डॉ. राम नारायण चौधरी के पास पहुंचे दर्जनों छात्राओं ने कहा कि जीविका द्वारा चलाए जा रहे मेस में सुधार नहीं किया जा रहा है. तीन दिन पहले समाहरणालय में दिये गये किसी भी आदेश पर अमल नहीं होने से छात्रों ने सीएस के सामने समस्याएं रखते हुए निदान की मांग की है. मौके पर मौजूद प्रिंसिपल सरफिना ने भी छात्र-छात्राओं के हित में कदम उठाने का अनुरोध सीएस से किया. सिविल सर्जन डॉ. चौधरी ने जीविका कर्मी को छात्रों के मेनू के अनुसार गुणवत्तायुक्त भरपेट भोजन की व्यवस्था करना होगा. छात्र-छात्राओं को हर संभव मदद का आश्वासन देकर सीएस ने शांत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version