विश्व जन संख्या दिवस: स्कूल व जीएनएम की छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

विश्व जन संख्या दिवस: स्कूल व जीएनएम की छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 11:41 PM

प्रतिनिधि, खगड़ियाविश्व जनसंख्या दिवस पर गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवारा मनाया जा रहा है. पखवारा को लेकर जनजागरण के लिए सदर अस्पताल से रैली निकाली गयी है. रैली को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक सह प्रभारी सिविल सर्जन डॉ राम नारायण चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में एएनएम स्कूल की दर्जनों छात्राओं ने भाग लिया. मौके पर अस्पताल परिसर में मेले का आयोजन कर योग्य दंपतियों को इच्छित सेवा प्रदान कर गर्भ निरोधक, आपातकालीन गर्भनिरोधक सहित स्थाई उपाय व परामर्श सेवाएं पर ध्यान केंद्रित किया गया. मेले का मुख्य उद्देश्य जनसंख्या स्थिरता को लेकर परिवार नियोजन की आवश्यकता के लिए कॉन्डोम, अंतरा, कॉपर-टी, माला एन, छाया, ईजी, महिला बंध्याकरण, पुरुष नशबंदी के साथ साथ पहले और दूसरे बच्चे के अंतराल को लेकर दंपतियों को जागरूक करना है. मेले का उद्देश्य गर्भवतियों को गर्भावस्था में होने वाली परेशानी से बचाव के लिए सदर अस्पताल सहित जिले के प्रमुख स्वास्थ्य केंद्रों में भी इससे संबंधित जानकारी व सुविधाएं करायी गयी है. मौके पर अस्पताल प्रबंधक प्रणव कुमार, यूएनएफपीए के राजेश कुमार पांडेय, डेवलपमेंट पार्टनर के सदस्यों ने मेले से दंपतियों को मिलने वाली जानकारी का लाभ उठाएं जाने की अपील की.

सैनिक स्कूल के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

खगड़िया.

शहर के राजेंद्र नगर स्थित एमएसआर सैनिक स्कूल के बच्चों ने गुरुवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता रैली निकाली. रैली में बच्चों के साथ स्कूल के शिक्षकों ने भाग लिया. रैली राजेंद्र चौक स्थित सैनिक स्कूल से निकलकर बच्चों ने नगर का भ्रमण किया. रैली में शामिल बच्चों ने लोगों को दो ही बच्चे अच्छे का नारा लगाया. विद्यालय के अध्यक्ष सुमन कुमार ने कहा कि हर साल 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है. बढ़ती जनसंख्या के कारण अनेक समस्याएं उत्पन्न होती है.मौके पर शिक्षक अजय कुमार, अनुपम कुमार, राघव कुमार, अश्वनी कुमार, शिक्षिका नीलू कुमारी, सृजना कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version