खगड़िया: बकरी पालन करने वालों को राज्य सरकार अनुदान देगी. बकरी-बकरा खरीदने पर सामान्य जाति को 50 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति को 60 प्रतिशत अनुदान मिलेगा. जानकारी के मुताबिक समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना के तहत निजी क्षेत्र में बकरी फार्म की स्थापना पर जरूरतमंदों को राज्य सरकार अनुदान/प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने 2 करोड़ 66 लाख 45 हजार 9 सौ रुपये प्रोत्साहन राशि की स्वीकृति प्रदान की है.
बताया जाता है कि समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना के तहत बकरी/बकरा खरीदने पर विभाग द्वारा स्वीकृत राशि से लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार ने बताया कि बकरी पालन को बढ़ावा देने, रोजगार के अतिरिक्त अवसर प्रदान करने, बकरी पालकों की आय में वृद्धि लाने, अन्नत नस्ल के बकरी-बकरा के उत्पादन में राज्य को आत्म निर्भर बनाने के लिए उक्त योजना संचालित की गयी है. इन्होंने इस योजना के लिये विभाग के प्रोत्साहन राशि की स्वीकृति प्रदान किये जाने की बातें कही है.
जानकारी के मुताबिक बकरी फार्म की स्थापना पर होने वाले कुल खर्च का 50/60 प्रतिशत राशि अनुदान के रूप में उक्त योजना के तहत दिये जाएंगे. 50 प्रतिशत अनुदान सामान्य जाति को तथा 60 प्रतिशत राशि अनुदान के तौर पर एससी/एसटी को दिये जाएंगे. बताया गया कि 20 बकरी व एक बकरा पर सामान्य जाति को 1 लाख रुपया जबकि एससी/एसटी को 1.23 लाख रुपये अनुदान के तौर पर दिये जाएंगे. इसी तरह 40 बकरी व दो बकरा पर सामान्य को 2 लाख एवं एससी/एसटी को 2.454 लाख रुपये अनुदान मिलेंगे. जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2020-21 में राज्यभर में 264 लोगों को बकरी पालन के लिये अनुदान देने का लक्ष्य रखा गया है.