24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोगरी विधिज्ञ संघ चुनाव: नौ पदों के लिए 36 उम्मीदवार मैदान में

छह को गोगरी विधिज्ञ संघ का होगा चुनाव

छह सितंबर को गोगरी विधिज्ञ संघ का होगा चुनाव

गोगरी विधिक संघ का चुनाव छह सितंबर को होगा. गोगरी विधिज्ञ संघ के चुनाव में विभिन्न नौ पदों के लिए 36 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. गोगरी विधिज्ञ संघ मुख्य निर्वाची पदाधिकारी के लिए शिव शंकर मिश्र व सहायक निर्वाची पदाधिकारी के लिए त्रिभुवन कुमार व रामानंद साह को नियुक्त किया गया है. गोगरी विधिज्ञ संघ के चुनाव के चीफ रिटर्निंग ऑफिसर प्रेम शंकर मिश्र ने बताया कि गोगरी विधिज्ञ संघ के विभिन्न नौ पदों के लिए छह सितंबर को चुनाव है. चुनावी मैदान में 36 उम्मीदवार भाग आजमा रहे हैं. गोगरी संघ के अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार क्रमशः शिवशंकर चौधरी, विरेन्द्र कुमार यादव व नलिनेश कुमार सिन्हा हैं. महासचिव पद के लिए चार उम्मीदवार प्रियवर्त सिंह, पवन कुमार राय, चमक लाल सिंह, रमण कुमार रमण हैं. उपाध्यक्ष के तीन पद के लिए चार उम्मीदवार क्रमशः अमर सिंह, अनिमेष कुमार अनल, सुबोध कुमार साह, पंकज कुमार मिश्र व संयुक्त सचिव तीन पद के लिए पांच उम्मीदवार क्रमशः विधानचन्द्र पासवान, सच्चिदानंद सिंह, हरिश्चंद्र मंडल, शिवशंकर ठाकुर व जयशंकर मिश्रा हैं. कोषाध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार वकील मंडल व मो उमर हैं. सहायक सचिव पद के लिए तीन उम्मीदवार विनय पासवान, अनिल कुमार ठाकुर व प्रेमचन्द्र पासवान हैं. अंकेक्षक के दो पद के लिए तीन उम्मीदवार रतन कुमार गुप्ता, प्रेम शंकर मिश्रा व राजीव कुमार हैं. विशिष्ट कार्यकारिणी सदस्य के पांच पद के लिए पांच उम्मीदवार संजीव कुमार निराला, अभय मिश्रा, प्रभाकर मिश्र सिकंदर कुमार व सीताराम शर्मा हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें