पुलिस निरीक्षक गोगरी ने किया कई कांडों का पर्यवेक्षण

गोगरी ने किया कई कांडों का पर्यवेक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 11:57 PM

बेलदौर. आदर्श थाना पहुंचकर पुलिस निरीक्षक गोगरी ने लंबित कांडों की समीक्षा कर संबंधित अनुसंधानकर्ताओं को कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिये. इसके अलावे पुलिस निरीक्षक राम निवास ने बेलदौर के पूर्व मुखिया पति के हत्या की साजिश का वायरल हुए ऑडियो मामले में दर्ज प्राथमिकी समेत अन्य तीन कांडों का स्थलीय पर्यवेक्षण किया. जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे पुलिस निरीक्षक राम निवास बेलदौर के पूर्व मुखिया कुमारी बेबी रानी के घर पहुंचकर इनके पति संजय शर्मा समेत अन्य लोगों से आवश्यक पूछताछ की. पूछताछ के दौरान संजय शर्मा समेत उक्त स्थल पर मौजूद अन्य लोगों ने बताया कि बीते 28 अगस्त को दिन करीब 11 बजे मामले के नामजद विलाश शर्मा मोबाइल लेकर पूर्व मुखिया के आवास पर पहुंचे थे. वहीं मोबाइल से उनके पति के हत्या की साजिश रचने का ऑडियो को सुनाकर इनसे भी फिरौती देने का दबाव बनाया. लेकिन आसपास के लोगों ने उसकी मोबाइल छिनकर पुलिस को मामले की सूचना देते ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामले को गंभीरता से लेते पुलिस वायरल ऑडियो के आधार पर पांच लोगों को नामजद करते प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version