बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के पीरनगरा गांव में पशु चिकित्सालय (वेटनरी हास्पिटल) खोलने को लेकर विभागीय कवायद शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है. जानकारी के मुताबिक बुधवार को डीएम अमित कुमार पांडेय अधिकारियों की टीम के साथ पीरनगरा गांव पहुंचकर पशु चिकित्सालय के लिए चिह्नित जमीन का निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों को आवश्यक जांच प्रतिवेदन विभाग को भेजने का निर्देश दिया. इस दौरान एडीएम आरती कुमारी, डीडीसी अभिषेक पलासिया, एसडीओ गोगरी सुनंदा कुमारी, बीडीओ सतीश कुमार, सीओ अमित कुमार समेत संबंधित कर्मी डीएम को आवश्यक जानकारी से रूबरू करा रहे थे. इस दौरान डीएम श्री पांडेय ने बताया कि प्रखंड में एक वेटनरी हास्पिटल खोलना प्रस्तावित है, इसके लिए पीरनगरा में चिह्नित किए गए भूखंड का मुआयना किया जा रहा है, ताकि विभागीय गाइडलाइन के मुताबिक चिह्नित किए गए जमीन की जांच प्रतिवेदन विभाग को भेजी जा सके. इन्होंने बताया कि अगर विभागीय प्रकिया में सबकुछ ठीक रहा तो चिह्नित दो एकड़ के उक्त भूखंड पर करीब 2 करोड़ की राशि से वेटनरी हास्पिटल का निर्माण किया जाएगा. इस दौरान मुखिया मंजू देवी ने डीएम के इस पहल की सराहना करते बताई कि जिला पदाधिकारी ने पशुपालकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते इस मामले में पहल करते हुए संबंधित विभाग को इसका प्रस्ताव भेजा है. इससे पशुपालक समेत ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. मौके पर एसडीओ सुनंदा कुमारी, बीडीओ सतीश कुमार, सीओ अमित कुमार,बीपीआरओ प्रमोद कुमार पासवान, मुखिया मंजू देवी, सरपंच गजेन्द्र राम, मुखिया प्रतिनिधि सह शिक्षक नेता ब्रजेश कुमार, अंचल अमीन प्रणव देव, दरवेश कुमार, रमण यादव, संगम कुमार, मन खुश कुमार, नीतीश कुमार, सौरव कुमार, रूदो कुमार अमीन, संतोष ठाकुर समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है