दंगल में नेपाल के गोपाल थापा ने हरियाणा के सोनु पहलवान को दी पटखनी

दंगल में नेपाल के गोपाल थापा ने हरियाणा के सोनु पहलवान को दी पटखनी

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 10:03 PM

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के आदर्श इंटर विद्यालय पीरनगरा परिसर स्थित अखाड़े में वसंत पंचमी के सरस्वती पूजा सह मेले के अवसर पर आयोजित दंगल के अंतिम दिन नेपाल के गोपाल थापा ने हरियाणा के सोनू पहलवान को पटकनी देकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. वही बिहार के शिवानंद पहलवान ने कश्मीर के राकेश पहलवान पर अपना दबदबा बरकरार रखा. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को दंगल के दूसरे दिन बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के पीरनगरा गांव में सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर दूसरे दिन दंगल कार्यक्रम में दर्शकों का तांता लगा हुआ था. यहां तक की एनएच 107 पथ से लेकर मेला प्रांगण में पहलवानों को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी थी. जिस कारण बड़ी वाहनों को आवाजाही करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बताते चलें कि पीरनगरा गांव में सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर 105 वर्षों से दंगल का कार्यक्रम होते आ रहा है. क्योंकि पीरनगरा गांव में महाभारत के किच्चट का वास था, तब से दंगल का कार्यक्रम होते आ रहा है. वहीं दूसरे दिन अन्य प्रदेशों से पहुंचे दो दर्जनों से अधिक चर्चित पहलवानों का दबदबा बरकरार रखा. जब एक पहलवान दूसरे पहलवान को पराजित करने के लिए अपना दांव पेच लगाए तो उसके प्रतिद्वंद्वी पहलवान का पैर जख्मी हो गया. इसके कारण आयोजक मंडली के द्वारा उसे हटा दिया गया. जबकि सोनू पहलवान सोनीपत हरियाणा के नेपाल के पहलवान गोपाल थापा को पराजित करने के लिए जोर आजमाइश करते आखिरी दांव में नेपाल के गोपाल थापा ने अपने प्रतिद्वंद्वी को पटकनी देने में कामयाब रहे. वही रोमांचक कुश्ती को देखने करीब दस हजार से अधिक दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसके कारण एन एच पथ समेत पुलिया एवं स्कुल के रैलिंग पर लोगों की भीड़ दंगल संपन्न होने तक डटी रही. जबकि दंगल को सफल बनाने को लेकर मुखिया प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार, पूर्व जिप प्रतिनिधि राजेश यादव समेत गणमान्य लोग आवश्यक सहयोग में जुटे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version