दो दिवसीय कराटे समर कैंप में काता व कुमिते का मिला प्रशिक्षण

दो दिवसीय कराटे समर कैंप में काता व कुमिते का मिला प्रशिक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 11:59 PM

प्रतिनिधि, खगड़िया स्थानीय खेल भवन सह व्यामशाला में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कराटे समर कैंप का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया. कैंप में बिहार के विभिन्न जिले के लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया. कार्यक्रम इंटरनेशनल सोतोकान कराटे फेडरेशन शोवुकाई बिहार के अध्यक्ष सह मुख्य कोच अमन कुमार व महा सचिव सुदामा कुमार ने बताया कि दो दिवसीय समर कैंप में काता व कुमिते ( खेलने की शैली ) प्रशिक्षण दिया. कैमूर जिले मुख्य कराटे कोच सेनसेई प्रगति कुमारी, सुपौल जिले के कोच कजली प्रवीण, सफीना प्रवीण, सहरसा के मोनी कुमारी, खगड़िया के सूरज कुमार, आरती कुमारी, सुमन कुमार आदि ने समर कैंप में बच्चों को प्रशिक्षण दिया. कार्यक्रम के आयोजन में विकास कुमार ने अहम भूमिका निभाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version