Loading election data...

झारखंड की तरह बिहार में भी महागठबंधन की बनेगी सरकार

तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनना तय है. वे बिहार के युवाओं के चहेते हैं

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 10:35 PM

खगड़िया. रविवार को राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी राजद कार्यालय पहुंचे. उन्होंने पूर्व एमलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव सहित राजद के दर्जनों कार्यकर्ता से मिलकर संगठन की मजबूती को लेकर जानकारी ली. कहा कि खगड़िया में पार्टी मजबूत है .इसलिए अगले विधानसभा चुनाव में खगड़िया के सभी सीटों पर महागठबंधन की जीत सुनिश्चित होगी. नेता प्रतिपक्ष पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनना तय है. वे बिहार के युवाओं के चहेते हैं. झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनी है उसी तरह बिहार में भी इसबार महागठबंधन की सरकार बनेगी. बिहार में मात्र एक ही नेता हैं वे हैं तेजस्वी प्रसाद यादव. इसलिए बिहार के लोगों ने तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने का मन बना लिया है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा बिहार के एक ही नेता हैं. जो दिला सकते हैं वे हैं तेजस्वी प्रसाद यादव ये जो कहते हैं वो करते है. मौके पर राजद जिला प्रवक्ता अजीत सरकार, राजद जिला मीडिया प्रभारी सह पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार, युवा राजद जिला सोशल मीडिया प्रभारी विक्की आर्या, युवा राजद जिला प्रवक्ता रौशन कुमार, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, राजद नेता अजीत तिवारी, सुमित कुमार, जितेंद्र श्रीवास्तव, अंशु कुमार, आमिर खान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version