महारुद्र यज्ञ को लेकर निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा

महारुद्र यज्ञ को लेकर निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 8:36 PM

चौथम. प्रखंड अंतर्गत मध्य बौरने पंचायत के कैथी कार्तिक स्थान प्रांगण में होने वाले 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. कलश शोभायात्रा में कुल 501 कन्याएं शामिल हुईं. कलश शोभायात्रा कैथी, नवटोलिया गांव का भ्रमण करते हुए भगवती स्थान देवका पहुंची. जहां तांत्रिक मिलन बाबा द्वारा मन्त्रोंचारण कर सभी कलश में गंगा जल भराया गया. कलश यात्रा लेकर सभी कन्याएं यज्ञ स्थल पहुंची जहां तांत्रिक मिलन बाबा द्वारा कलश स्थापना कराकर 11 दिवसीय यज्ञ की शुरुआत की गई. आयोजकों ने बताया कि तांत्रिक मिलन बाबा के सानिध्य में महारुद्र का आयोजन कराया जा रहा. जहां यज्ञस्थल पर देवी देवताओं के 51 मूर्ति स्थापित करायी गयी है. आयोजको ने बताया की एक तरफ जहां कथा वाचक मिलन बाबा द्वारा कथा का वाचन किया जायेगा. वहीं कथा के साथ रासलीला का भी आयोजन कराया जायेगा. यज्ञ को लेकर पूरे गांव और आसपास के गांव का माहौल भक्तिमय बना हुआ था. इधर यज्ञ के दौरान हवन के अलावा संतों द्वारा प्रवचन, रामलीला का भी आयोजन किया जा रहा है. जबकि मेले में झूला समेत मनोरंजन के अन्य साधन भी लगाए गए है. महारुद्र यज्ञ को लेकर कार्तिक स्थान परिसर में भक्तों के बैठने के लिए भव्य पंडाल का भी निर्माण किया गया है. कथा का रसपान करने दूर दराज से भक्त पहुंच रहे हैं. इसके अलावा भी अन्य तैयारी समिति के सदस्यों, एवं ग्रामीणों द्वारा किया गया. मौके पर आयोजक मुखिया शशिभूषण कुमार सिंह, बिपिन कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि बुलून झा, उप मुखिया मुकेश कुमार सिंह,मोहन सिंह, विजय पोद्दार, डॉक्टर कौशल कुमार, सुकेश सिंह, राम जी शर्मा, मुरली सिंह, पप्पू सोनी सहित पूरे ग्रामीण यज्ञ को लेकर तत्पर दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version