अलौली में गोलीबारी मामले का आरोपित गुलशन गिरफ्तार
बताया जाता है कि गुलशन की तलाश पुलिस महीनों से कर रही थी
खगड़िया. अलौली में गोलीबारी मामले का आरोपित कुलदीप यादव के पुत्र गुलशन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुलशन के विरुद्ध आधे दर्जन से अधिक मामला दर्ज है. बताया जाता है कि गुलशन की तलाश पुलिस महीनों से कर रही थी. गुलशन यादव बीते 28 सितंबर को नंदु यादव के पुत्र देवजी कुमार उर्फ डिब्बा पर गोली चला दी थी. देवजी कुमार ने थाना में आवेदन देकर मुकेश यादव, विवेक कुमार उर्फ विभीया, ललन कुमार, दिलखुश कुमार, राम कुमार साह, अभिषेक कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया था. देवजी ने कहा कि गुलशन द्वारा घर पर फायरिंग किया गया था. पुलिस घटना स्थल से खोखा बरामद किया था, तभी से पुलिस गुलशन की तलाश कर रही थी. बताया जाता है कि गुलशन के विरुद्ध लगभग आधे दर्जन मामला दर्ज है. इधर, थानाध्यक्ष समेंद्र कुमार ने बताया कि गुलशन का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है