गुरु बहना नीलम दीदी के जन्मोत्सव पर गुरु भाई व बहनों ने किया पौधरोपण
गुरु बहना नीलम दीदी के जन्मोत्सव पर गुरु भाई व बहनों ने किया पौधरोपण
प्रतिनिधि, गोगरी शिव गुरु परिवार के संस्थापक गुरु हरेंद्र भैया की पत्नी नीलम दीदी के जन्मोत्सव पर वार्ड पार्षद सविता देवी के नेतृत्व में शिव गुरु भाई व बहनों ने पौधरोपण किया. साथ ही वार्ड नंबर 30 स्थित पासी टोला में एक दिवसीय शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन किया गया. जिसमें कई भक्तों ने भजन की गंगा में डुबकी लगाया. भजनोपदेशक सह नगर परिषद वार्ड नंबर 30 की वार्ड पार्षद सविता कुमारी ने भजन व प्रवचन के माध्यम से भगवान शिव के महिमा का बखान करते हुए बताया कि शिव आदिकाल से ही गुरु का कार्य करते आ रहे हैं. यदि लोक और परलोक में अधिक सुख पाना हो तो मनुष्य को शिव के भक्ति में लीन हो जाना चाहिए. सावन के पवित्र महीने में आदि निरंतर शिव के भजन व प्रवचन को सुनते हैं या सुनाते हैं तो मोक्ष की प्राप्ति होती है. उन्होंने अपने प्रवचन के दौरान भगवान शिव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जिस तरह हवा दुनिया के कोने-कोने में है, उसी तरह भगवान शिव भी कण-कण में उपस्थित है. उन्होंने कहा कि हवा सभी जगह उपस्थित होने के बाबजूद साइकिल के चक्के में हवा भर कर ही चलने लायक बनाया जाता है. उसी तरह भगवान दुनिया के कण-कण में उपस्थित होने के बाबजूद उनका सुमिरन कर अपने अंदर उतार कर ही मानव को ज्ञान की प्राप्ति होगी. इसलिए शिव को गुरु बना कर ही मानव का कल्याण संभव है. मौके पर शोभा देवी, अनीता देवी, सरिता देवी, गीत देवी, मोहिनी देवी, प्रमिला देवी, छुहारा देवी, अशोक प्रसाद , रमेश कांत मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है