विद्यालय के सामने धड़ल्ले से बिक रहा गुटखा
विद्यालय के सामने धड़ल्ले से बिक रहा गुटखा
गोगरी. विश्व तंबाकू दिवस पर सरकारी कार्यालय में शपथ दिलाई गयी. अनुमंडल में कई सरकारी कार्यालयों के सामने, स्कूल, कॉलेजों के समक्ष धड़ल्ले से गुटखा, सिगरेट समेत अन्य तंबाकू उत्पाद बेचे जा रहे हैं. अनुमंडल क्षेत्र के लगभग सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के सामने तंबाकू युक्त सामग्री धड़ल्ले से बेचते हुए देखी जा सकती है. जिला तंबाकू मुक्त घोषित किया जा चुका है. लेकिन इस ओर किन्हीं का ध्यान नहीं है. शराबबंदी की शोर में अधिकारी और जन प्रतिनिधि इसे भूल गये हैं. लोग यह सवाल उठाने लगे हैं कि बाजार में कब तक ””””””””गुटखा फ्री”””””””” रहेगा. हालांकि बीच-बीच में इस दिशा में कदम उठाए जाते हैं, लेकिन कुछ दिनों बाद स्थिति सामान्य हो जाती है. तंबाकू व इससे संबंधित उत्पाद पर रोक के लिए कारगर कदम उठाने पड़ेंगे. गोगरी शहरी क्षेत्र सहित प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर, विद्यालय के आस-पास भी गुटखा, सिगरेट की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है. परबत्ता बाजार, मड़ैया बाजार, महद्दीपुर, बन्देहरा बाजार में खुलेआम गुटखा बिक रहे हैं. गोगरी एसडीओ ने कहा कि इस दिशा में शीघ्र कड़े कदम उठाए जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है