चौथम. प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन के उपरांत भाकपा के प्रभाकर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने सीओ से मिलकर मांगों से संबंधित एक ज्ञापन साैंपा. प्रतिनिधिमंडल ने अंचल कार्यालय से संबंधित तमाम मांगों पर बिंदु बार वार्ता भी की. वार्ता के क्रम में भूमिहीन को 5 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने, बेदखल परचाधारियों को दखल दिलाने, सड़क बांध रेलवे लाइन पर बसे लोगों को पुनर्वासित करने, वर्षों से बसे लोगों को बास का पर्चा देने सहित आदि मांगों पर चर्चा की. सीओ ने विभिन्न मांगों को सूचीबद्ध कर कर्मचारियों से सर्वे करवा कर जल्द से जल्द तमाम मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. मौके पर अंचल मंत्री अनिल कुमार सिंह, बिहार महिला समाज की खगड़िया जिला अध्यक्ष नीलू कुमारी, सहायक अंचल मंत्री चंद्रदेव तांती,पूर्व प्रमुख महेंद्र पासवान महीप, कॉ अख्तर अली, कामरेड डोमन अली, कामरेड मीना देवी, कामरेड जगबली चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है