बंटवारा को लेकर हुई मारपीट की घटना में आधे दर्जन लोग घायल
फोटो 3 में
बेलदौर. थाना क्षेत्र के दिघौंन पंचायत के थलहा गांव में फरिकेन बंटवारा को लेकर हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से करीब आधे दर्जन लोग घायल हो गये. घटना सोमवार के सुबह करीब सात बजे की बताई जा रही है. आनन-फानन में पीड़ित परिजनों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती करवाया. वहीं सीएचसी में सभी घायल इलाजरत है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि दिघौन पंचायत अंतर्गत थलहा गांव निवासी मुरारी सहनी व सहनी के बीच आपसी बंटवारा को लेकर तु तु मैं मैं होने लगी. वहीं मामला गरमाते ही दोनों पक्ष के बीच जमकर मारपीट होने लगी एवं मारपीट की घटना में मुरारी सहनी के पुत्र 20 वर्षीय राकेश सहनी इनके दामाद बेगूसराय जिले के कुरहा गांव निवासी शंकर महतो के पुत्र प्रभु महतो एवं वहीं दूसरे पक्ष के 60 वर्षीय सहनी के पुत्र 19 वर्षीय पाचू सहनी एवं इनकी पत्नी 55 वर्षीय लाखों देवी के घायल हो जाने की बात बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए. वही नगर पंचायत बेलदौर के सड़क पुर गांव में भी मामूली विवाद को लेकर एक ही परिवार के लोगों के बीच मारपीट की घटना होने की सूचना है. उक्त मामले में दोनों पक्ष द्वारा थानाध्यक्ष को आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है