कार्यकर्ता सम्मेलन में हम के हजारों कार्यकर्ता लेंगे भाग
कार्यकर्ता सम्मेलन में हम के हजारों कार्यकर्ता लेंगे भाग
खगड़िया. स्टेशन रोड स्थित हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर की जिला स्तरीय कार्यकारिणी कमेटी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष रामबली ने की. बैठक में भाग ले रहे प्रदेश प्रवक्ता सह जिला प्रभारी रविंद्र कुमार शास्त्री ने कहा कि एनडीए सम्मेलन को सफल बनाना है. उन्होंने कहा कि सभी हम के कार्यकर्ता सम्मेलन भाग लें. जिलाध्यक्ष ने कहा कि एनडीए सम्मेलन मथुरापुर मैदान में होगा. सम्मेलन में हम के हजारों कार्यकर्ता पहुंचेंगे. मौके पर अलौली प्रखंड अध्यक्ष आनंदी सदा, महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनीता देवी, प्रखंड सचिव कारेलाल साह, प्रखंड उपाध्यक्ष पोखन चौधरी, सागर सदा, पन्नालाल सदा, मो अब्दुल आलम, संजय चौधरी, दिनेश तांती, पंकज कुमार, विपिन कुमार, प्रेमा देवी, राधा देवी, सांझो देवी, गायत्री देवी, राम कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है