श्रीशिवशक्तियोगपीठ के सभी समिति सदस्यों को सौंपी गई जिम्मेदारीचौक चौराहों पर लगेगें होर्डिंग वोर्ड, भक्तों में उत्साह का माहौल—-
जिम्मेदारीचौक चौराहों पर लगेगें होर्डिंग वोर्ड, भक्तों में उत्साह का माहौल
गोगरी प्रखंड के जवाहर उच्च विद्यालय समसपुर महेशखूंट परिसर में 20 और 21 जुलाई को होने वाले विराट श्री व्यास गुरु पूर्णिमा महोत्सव की तैयारी जोर- शोर से चल रही है. श्री शिवशक्ति योगपीठ के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा और व्यवस्था के निमित्त विद्यालय परिसर में बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में श्रीशिवशक्तियोगपीठ से जुड़े सभी समिति के सदस्यों को जबावदेही के साथ राशि संग्रह के साथ रशीद का वितरण किया. इस बैठक में भागलपुर, नवगछिया, खगड़िया और सहरसा से काफी संख्या में योगपीठ के कार्यकर्ता पहुंचे थे. बैठक को संबोधित करते हुए श्रीशिवशक्तियोगपीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर सह उत्तरतोताद्री मठ विभीषण कुंड अयोध्या के उत्तराधिकारी श्री रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने कहा कि गुरु पूर्णिमा संयम,सेवा , स्वाध्याय,सानिध्य , समर्पण का पर्व है. जीवन में गुरु एवं शिष्य के महत्व आने वाले पीढ़ी को बताने के लिए यह दिन एक आदर्श है. गुरु का आशीर्वाद सर्वाधिक कल्याणकारी एवं ज्ञानवर्धक होता हैं. यह महोत्सव संस्कृत के प्रकांड विद्वान चारों वेद के रचयिता महर्षि वेद व्यास को समर्पित हैं. उनका जन्म आषाढ़ माह के पूर्णिमा के दिन हुआ था. उनके सम्मान में यह पर्व या महोत्सव भारत में धूम धाम से मनाया जाता. सभी लोग आपस में कार्य व्यवस्था में आपसी परस्पर संबंध व वृद्ध पुरुष व महिला एवं लाचार को ससम्मान प्राथमिकता अनिवार्य है. मौके पर पंडित अनरूद्ध शास्त्री, अन्नू बाबा, सुधीर चौधरी, कुंदन बाबा, सिकंदर सिंह, नूतन पटेल, राजेश सिंह,मुखिया अनिल सिंह, मनेलाल सिंह, संजय राणा, शैलेंद्र सिंह, युवराज सिंह, कार्य व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभाने बाले ओमप्रकाश सिंह मुन्ना समेत सैकड़ों की संख्या स्वामी जी के अनुयायी एवं अन्य लोग उपस्थित थे. मालूम हो कि 2010 में पचगछिया, 2011 में शीला भवन भागलपुर, 2012 मे मंदार बौसी बांका, 2013 में जीवी कॉलेज नवगछिया, 2014 में साहू परबत्ता ,2015 तुलसीपुर जमुनियां, 2016 लाज पत पार्क भागलपुर,2017 में कोसी कॉलेज खगड़िया, 2018 में बनारसी लाल सर्राफा वाणिज्य महाविद्यालय नवगछिया 2019 कोसी इंटर विद्यालय पनसलवा में भव्य दो दिवसीय गुरू पूर्णिमा महोत्सव संपन्न हुआ था. उसके बाद कोरोना संक्रमण को देखते हुए दो (2020-2021) वर्ष स्वामी जी के निर्देश पर सुक्ष्म रूप में मनाया गया. जबकि 2022- 2023 में बनारसी लाल सर्राफा वाणिज्य महाविद्यालय नवगछिया में संपादित हो चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है