सदर अस्पताल परिसर में नवनिर्मित पीआइसीयू वार्ड का नहीं हो पाया हैंडओवर
सदर अस्पताल परिसर में नवनिर्मित पीआइसीयू वार्ड का नहीं हो पाया हैंडओवर
खगड़िया. सदर अस्पताल परिसर में 42 बैड वाले प्री, फैब पीआइसीयू अस्पताल का निर्माण किया गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पीकू वार्ड का उद्घाटन 26 दिसंबर 2023 को कर दिया गया, लेकिन सदर अस्पताल प्रबंधन द्वारा अब तक पीकू वार्ड को हस्तगत नहीं किया गया. बताया जाता है कि ठेकेदार द्वारा बीते 10 अप्रैल 23 को पीकू वार्ड का निर्माण पूर्ण कर दिया गया था. मेसर्स बंगाली सिंह बेगूसराय द्वारा पीकू वार्ड का निर्माण किया गया था. पीकू वार्ड निर्माण कार्य पूर्ण करने वाली कंपनी के प्रबंधक राम प्रकाश सिंह ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर नवनिर्मित पीकू वार्ड को हस्तगत करने में अस्पताल प्रबंधन द्वारा किए जा रहे टालमटोल की शिकायत की है. डीएम को दिए आवेदन में कहा कि जब एक साल पहले मुख्यमंत्री द्वारा पीकू वार्ड का उद्घाटन कर दिया गया. इसके बावजूद सिविल सर्जन द्वारा हस्तगत करने में टालमटोल की जा रही है. उक्त अस्पताल को हस्तगत लेने में शल्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं अस्पताल प्रबंधक द्वारा किए जा रहे टालमटोल से वे परेशान हो गए हैं. इधर, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राम नारायण चौधरी ने बताया कि हस्तगत कराने की प्रक्रिया अपनायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है