पानी घटने के बाद फैलने वाली बीमारियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य प्रशासन सतर्क:सिविल सर्जन
सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक डॉ विद्यानंद सिंह ने मंगलवार को 37 वें सिविल सर्जन के रूप में पदभार ग्रहण किया
खगड़िया. सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक डॉ विद्यानंद सिंह ने मंगलवार को 37 वें सिविल सर्जन के रूप में पदभार ग्रहण किया. जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने डॉ. विद्यानंद सिंह को सिविल सर्जन के लिए अनुमोदित कर अग्रतर कार्रवाई के लिए बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग के सचिव को पत्र भी भेजा गया. पदभार ग्रहण करते ही उनके कार्यालय कक्ष में सदर अस्पताल में कार्यरत सभी चिकित्सक एवं चिकित्सक कर्मियों द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर उन्हें सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी. डॉ विद्यानंद सिंह ने बताया कि जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पानी घटने बाद फैलने वाली महामारियों जैसे डायरिया,स्कीन संबंधित और सर्प दंश जैसे कई अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए समुचित प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,उप स्वास्थ्य केंद्र को समुचित इलाज के लिए हाई एलर्ट पर रखा गया है. उन्होंने सर्जन सहित सदर अस्पताल अन्य चिकित्सकों की कमी को जल्द दूर कर अस्पताल के सभी विभागों में सुधार के साथ बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराया जाएगा. मौके पर डीपीएम प्रभात कुमार राजू, डॉ. जयकांत कुमार, डॉ. आदित्य कश्यप, अभय कुमार, डॉ. बलवन, जीएनएम स्कूल की प्राचार्या सरफीना कुमारी, सिविल सर्जन कार्यालय प्रधान सहायक रंजीत कुमार, ओटी प्रभारी लाल बाबू कुमार, पारा मेडिकल संस्थान शिक्षिका चुन्नी कुमारी, फार्मासिस्ट फारुख केशर सिद्दीकी, कार्यालय सहायक अर्चना कुमारी आदि कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है