बेलदौर के चयनित आशा को स्वास्थ्य मंत्री ने किया सम्मानित
आशा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है
बेलदौर. बीते बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में कार्यरत आशा को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार द्वारा सम्मानित किया गया. जिससे आशा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. जानकारी के मुताबिक कंजरी पंचायत के आशा संगीता कुमारी स्वास्थ्य क्षेत्र में वर्ष 2024 में उत्कृष्ट कार्य करने के कारण राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त पर चयनित हुई एवं इसे स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. जानकारी के मुताबिक बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में 201 आशा कार्यकर्ता प्राथमिक के स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर से जुड़े हुए हैं. बीसीओ दीपक कुमार ने बताया कि कंजरी पंचायत के आशा संगीता कुमारी को उत्कृष्ट कार्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने के दौरान स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार द्वारा सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है