गर्मी व उमस से अभी नहीं मिलेगी राहत
गर्मी व उमस से अभी नहीं मिलेगी राहत
गोगरी. अनुमंडल एवं आसपास के इलाके में रहनेवालों को चिलचिलाती धूप व उमसभरी गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. जिले में धूप-छांव का खेल जारी रहने की संभावना है. मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया कि सोमवार को दिन के तापमान में मामूली कमी आने की संभावना है. इस दौरान आसमान में 60 से 90 फीसदी बादल रहने के साथ बूंदा-बांदी की संभावना है. बावजूद सूरज की तपिश एवं उमस में कोई कमी की संभावना नहीं है. उन्होंने बताया कि सोमवार से रात के तापमान में उतार-चढ़ाव का क्रम जारी हो सकता है. जबकि पुरवा हवा का प्रवाह जारी रहेगा. जिले में 12 से 22 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चलने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है