चौथम.
जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत करूआमोड़ बदला लिंक पथ पर ओम सांई धर्म कांटा के पास प्रतिदिन घंटों जाम लगा रहता है. इससे न सिर्फ रोजमर्रा के कामों से जाने आने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, बल्कि बदला स्टेशन पर ट्रेन से उतरे पैसेंजरों के अलावा हर आने जाने वाले वाहनों को भी जाम का खामियाजा भुगतना पड़ता है. खासकर महिलाओं व छोटे-छोटे बच्चों को वाहन, ई-रिक्शा छोड़कर पैदल यात्रा करनी पड़ती है. जबकि रोज दर्जनों वाहन यहां से लौट कर पुनः करूआमोड़ होते हुए महेशखूंट होकर प्रस्थान करते हैं. यहां जाम का मुख्य कारण है इस पथ पर बदला से आधा किलोमीटर पूर्व रोड से सटे धर्म कांटा रहने के कारण क्षेत्र के सैकड़ों मक्का लोड ट्रैक्टर ट्रक हाईवा आदि अपने वाहनों का या फिर अनाज का धर्म कांटा करवाते हैं. जिस वजह से प्रत्येक दिन एक किलोमीटर से ज्यादा का लंबा जाम लगा रहता है. वहीं शुक्रवार को भी जाम के कारण लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा. यह जाम का सिलसिला अनवरत जारी रहता है. वहीं आवागमन में खासकर महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम की समस्या को लेकर एक भी प्रशासनिक अधिकारी स्थल पर नहीं देखे गए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है