किसानों में छाई मायूसी
बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र में चक्रवाती तूफान से हुई झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. वहीं खेतों में लहलहाते धान की फसल तूफान की चपेट में आने से गिरकर बर्बाद हो रही है. बारिश होने के कारण निचले भू भाग में जलजमाव की संकट उत्पन्न हो गयी है. इसके कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड क्षेत्र के किसान राजकुमार शर्मा, परशुराम शर्मा, नंदलाल शर्मा, अशोक तांती, उदय शर्मा समेत दर्जनों किसानों ने बताया कि बीते रात्रि तेज आंधी तूफान के साथ बारिश होने के कारण खेत में लगे धान की फसलें जमीन पर गिरकर बर्बाद हो गयी है. इसके कारण किसानों में मायूसी छाई हुई है. किसानों ने बताया कि आफत बनकर अचानक आयी तूफान की चपेट में से सैकड़ों एकड़ में लगी धान फसल बर्बाद हुई है इससे बेहतर उत्पादन की उम्मीद लगाये धान उत्पादक किसानों में मायूसी छाई हुई है. पीड़ित किसानों ने सरकार एवं अधिकारियों से फसल क्षति का आकलन कर सरकारी मुआवजा दिलाने की मांग की है ताकि किसानों को थोड़ी राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है