हाइवा ने पुलिस वाहन में मारा धक्का, एएसआइ सहित चार पुलिस कर्मी घायल

मारा धक्का, एएसआइ सहित चार पुलिस कर्मी घायल

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 12:01 AM

प्रतिनिधि, चौथम

जिले के चौथम थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित हाइवा ने पुलिस वाहन में धक्का मार दिया. इस घटना में गस्ती कर रहे एएसआइ राम शशि कुमार सहित पुलिस वाहन चालक सचिन कुमार व दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना चौथम थाना क्षेत्र के एनएच 107 पटेल नगर की बताई जा रही है. सभी घायलों को इलाज के लिए चौथम सीएचसी लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रेफर कर दिया गया है. इस घटना में पुलिस वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है. घटना सड़क पर मकई रख देने के कारण हुआ है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार की अहले सुबह चार बजे चौथम थाना पुलिस एनएच 107 पर गस्ती कर रही थी. इसी दौरान सोनवर्षा की ओर से करुआमोड़ की ओर जा रही एक हाइवा ने पुलिस वाहन को पीछे से धक्का मार दिया. इसके बाद पुलिस वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना के बाद पुलिस वाहन का सभी गेट बंद हो गया. वाहन को धक्का मारने के बाद हाइवा चालक हाइवा को लेकर महेशखूंट की ओर भागने में सफल रहा. इधर इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को चौथम सीएचसी लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है. इधर घटना के बाद घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया कि पुलिस वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. एक एएसआइ सहित चार पुलिस कर्मी घायल हुआ है. सभी का इलाज किया जा रहा है. सभी खतरे से बाहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version