चौथम. पुराने जर्जर भवन का ईंट निकाल कर नया चारदीवारी बनाने के मामले में उत्क्रमित माध्यमिक उच्च विद्यालय, ठूठी मोहनपुर के प्रधानाध्यापक मो. रियाजुल हक को निलंबित कर दिया गया. डीपीओ ने प्रधानाध्यापक को निलंबित करते हुए प्रपत्र “क ” भी गठित किया गया है. मालूम हो कि आरोपित प्रधानाध्यापक पर स्कूल के पुराने जर्जर भवन का ईंट निकाल कर नया चारदीवारी बनाने का आरोप लगा था. मामले को लेकर पूर्व शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य प्रतिभा कुमारी ने बीते वर्ष 21 दिसम्बर को जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत की थी. इसके बाद डीईओ ने पूरे मामले की जांच शिक्षा विभाग के इंजीनियर सहित अन्य अधिकारियों से कराया गया था. जांच में भी मामला सही पाया गया. जिसके बाद स्थापना डीपीओ द्वारा प्रधानाध्यापक को निलंबित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है