ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ग्रुप को मानवता रक्षक सम्मान से किया गया सम्मानित

सदस्यों का मनोबल बढ़ाने का काम करेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 7:56 PM
an image

खगड़िया. वैशाली में रक्तदान के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए प्रसिद्ध सामाजिक संगठन श्री विष्णु नाट्य कला परिषद द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स के संस्थापक व कोषाध्यक्ष को सम्मानित किया गया. ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ग्रुप को रक्तदान के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य के लिए मानवता रक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया. ह्यूमैनिटी के संस्थापक मनीत सिंह मन्नू और कोषाध्यक्ष मृगांक कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से सम्मान प्राप्त किया. यह सम्मान निश्चित ही ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के सभी सदस्यों का मनोबल बढ़ाने का काम करेगा. सरदार मनीत सिंह मन्नू ने बताया कि यह सम्मान भविष्य में और बेहतर कार्य करने की ऊर्जा प्रदान करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version