26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद के प्रयास से खगड़िया में राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की जगी आस

सांसद ने रेलमंत्री से मिलकर खगड़िया लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत रेल यातायात से जुड़ी समस्याओं से रूबरू कराया

खगड़िया. सांसद राजेश वर्मा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर हर दिन कुछ नया कर रहे हैं. सांसद ने रेलमंत्री से मिलकर खगड़िया लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत रेल यातायात से जुड़ी समस्याओं से रूबरू कराया. इसके अलावा खगड़िया स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव व सिमरी बख्तियारपुर में वैशाली सुपरफास्ट के स्टॉपेज को लेकर सांसद ने रेलमंत्री को जनता की भावनाओं व जरूरत से अवगत कराया. सांसद के प्रयास से वर्षों से अधूरी मांग पूरी होने की आस फिर से जग गयी है. सांसद ने खगड़िया संसदीय क्षेत्र की प्रमुख रेल से जुड़ी समस्याओं के समाधान को लेकर गुरुवार को रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से शिष्टाचार मुलाकात कर पत्र सौंपा. सांसद ने उक्त पत्र के माध्यम से क्रमशः खगड़िया जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस व सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर वैशाली ट्रेन के ठहराव, खगड़िया- अलौली रेल मार्ग पर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन कराने तथा महेंशखूंट- गोगरी मार्ग पर आरओबी के निर्माण की मांग को रखा. सांसद की मांगों पर रेलमंत्री ने गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए महेंशखूंट- गोगरी मार्ग पर आरओबी निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. साथ ही ट्रेन ठहराव व परिचालन जैसे महत्त्वपूर्ण समस्याओं के समाधान के लिए साकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. मंत्री ने सांसद से कहा कि खगड़िया- अलौली रेल मार्ग पर जल्द पैसेंजर ट्रेन की सिटी गूंजेगी. राजधानी एक्सप्रेस खगड़िया में रुकेगी और वैशाली एक्सप्रेस का सिमरी बख्तियारपुर में ठहराव सुनिश्चित किया जायेगा. इधर, सांसद के द्वारा खगड़िया संसदीय क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से निजात दिलाने को लेकर लगातार प्रयास किये जाने पर जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, लोजपा आर के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव, जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर के जिला संयोजक सरोज सदा, रालोमो के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, जदयू के संदीप केडिया, पुरुषोतम अग्रवाल, अजय मंडल, प्रमोद कुमार सिंह व लोहा सिंह आदि ने खुशी जतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें