गोगरी. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत नये लाभार्थियों के नाम जोड़े जायेंगे. इसके के लिए लाभुकों की नई लिस्ट तैयार की जायेगा. बीडीओ राजाराम पंडित के नेतृत्व में सोमवार को सभी आवास सहायक को सर्वे को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. बीडीओ ने कहा कि इसके लिए सभी पंचायतों में जल्द सर्वे शुरू होगा और उसके आधार पर ही नई सूची बनेगी. बता दें की गोगरी में करीब पांच सालों के बाद पीएम आवास की लिस्ट तैयार होगी. इसको लेकर ग्रामीण विकास विभाग ने सभी बीडीओ को दिशा-निर्देश दिये हैं ग्रामीण विकास विभाग के आवास सहायकों द्वारा योग्य लाभुकों का चयन किया जायेगा. सभी लाभुकों के नाम ऑनलाइन जुड़ेगा. बीडीओ ने बताया कि यदि कोई पीआरएस, आवास सहायक या आम लाभुक गलत जानकारी देता है, तो उस पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है