21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में परबत्ता निवासी एचपीसीएल डिपो के गार्ड की माैत

बरौनी रिफाइनरी थाना क्षेत्र के देवना चौक के पास मजार के समीप एनएच 31 पर गुरुवार की सुबह अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार रिटायर जवान नवीन कुमार की मौत हो गयी

खगड़िया. बरौनी रिफाइनरी थाना क्षेत्र के देवना चौक के पास मजार के समीप एनएच 31 पर गुरुवार की सुबह अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार रिटायर जवान नवीन कुमार की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही रिफाइनरी थाना प्रभारी अमरजीत प्रताप सिंह घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. मौत की खबर मिलते ही रिटायर जवान के परबत्ता स्थित पैतृक घर पर मातम छा गया. बता दें कि आर्मी से रिटायर होने के बाद नवीन कुमार एचपीसीएल पपरौर (बेगूसराय) डिपो में निजी सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था. बताया जाता है कि रिटायर जवान नवीन बेगूसराय जिले के हर्रख कोठी में घर बनाकर सपरिवार रहते थे.

ड्यूटी समाप्त होने के बाद बाइक से लौट रहे थे नवीन

जानकारी के अनुसार नवीन कुमार एचपीसीएल पपरौर डिपो से ड्यूटी समाप्त कर गुरुवार की सुबह बाइक से बेगूसराय हर्रख स्थित आवास पर जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन की ठोकर से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. नवीन कुमार सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद बेगूसराय नगर थाना क्षेत्र के हर्रख मोहल्ले में घर बनाकर सपरिवार रहते थे. स्वजनों ने बताया कि वे एचपीसीएल पपरौर में निजी सुरक्षा गार्ड के तौर पर लगभग पांच वर्षों से कार्यरत थे. कार्य समाप्त होते ही वे अलसुबह बाइक से हर्रख घर लौट रहे थे. इसी दौरान देवना चौक के निकट स्थित एनएच 31 पर वाहन ने कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. बताया गया कि वर्ष 2012 में आर्मी से सेवानिवृत होने के बाद पपरौर स्थित एचपीसीएल में गार्ड के रूप में काम करना शुरू किया था. रिफाइनरी थाना प्रभारी अमरजीत प्रताप सिंह ने बताया कि बाइक को जब्त कर घटना की जांच करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें