विभिन्न मांगों को लेकर मानव बलों ने काला बिल्ला लगा किया काम

प्रोग्रोसिव इलेक्ट्रिक वर्कस यूनियन के आह्वान पर विद्युत मानव बल ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 11:33 PM

परबत्ता. प्रोग्रोसिव इलेक्ट्रिक वर्कस यूनियन के आह्वान पर विद्युत मानव बल ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है. मानव बलों द्वारा कहना है कि विगत कई वर्षों से यूनियन के द्वारा बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड एवं बिहार सरकार से मानव बलों एवं कंपनी के अन्य विभिन्न संवर्ग के कर्मियों एवं पेंशनरों के वाजिब मांगों के लिए लगातार अनुरोध करती आ रही है. लेकिन किसी भी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया जा रहा है. मानव बल के यूनियन द्वारा निर्णय लिया गया कि 30 नवंबर तक ””””काला सप्ताह”””” मनाया जायेगा. जबकि 16 दिसंबर को कंपनी के अंचल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा. जबकि 23 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाना है. मंगलवार को मानव बल द्वारा काला बिल्ला लगाकर काम किया गया. मौके पर मानव बल विपिन शर्मा, उदय कुमार, महेश यादव, पप्पू कुमार, ब्रजेश कुमार, केशव कुमार, अमित कुमार, कन्हैया कुमार, सचिन कुमार, चंदन कुमार, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version