ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स को पटना में किया गया सम्मानित

समारोह में बिहार के 38 जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवी संस्थाओं को सम्मानित किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 9:53 PM
an image

खगड़िया. सामाजिक संस्था ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ग्रुप को पटना में आयोजित रक्तदान महाकुंभ सीजन 4 में सम्मानित किया गया. रक्तदान के क्षेत्र में लगातार किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य के लिए पटना की मेयर सीता साहू ने ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ग्रुप के संस्थापक सरदार मनीत सिंह मन्नू को सम्मानित किया है. समारोह में बिहार के 38 जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवी संस्थाओं को सम्मानित किया गया. ह्यूमैनिटी टीम की तरफ से ये सम्मान संस्थापक मनीत सिंह मन्नू एवं उनके पुत्र हरनीत सिंह ने ग्रहण किया. ह्यूमैनिटी टीम को यह सम्मान मिलने पर अध्यक्ष डॉ जैनेंद्र नाहर ने कहा यह सम्मान उन सभी रक्तदाताओं को समर्पित है. जो लगातार जरूरत के समय नियमित समय पर रक्तदान करके जरूरतमंदों की सेवा करते रहते हैं. ह्यूमैनिटी के सचिव नवीन गोयनका ने बताया कि खगड़िया के मरीजों को नहीं जरूरत पड़ने पर टीम के द्वारा बेगूसराय, पटना, समस्तीपुर, दरभंगा, पूर्णिया में सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से ब्लड उपलब्ध करवाया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version