कटिहार मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर दंपती के अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोगों ने लिया भाग

कटिहार मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर दंपती के अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोगों ने लिया भाग

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 9:53 PM

प्रतिनिधि, खगड़िया कटिहार मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर दंपती का अंतिम संस्कार बुधवार को मुंगेर गंगा घाट पर किया गया. डॉक्टर दंपती के अंतिम संस्कार में हजारों लोगों ने भाग लिया. आइएमए व आइडीए से जुड़े दर्जनों चिकित्सकों ने डॉक्टर दंपती को श्रद्धांजलि दी. मालूम हो कि खगड़िया आवास बोर्ड निवासी परमानंद सिंह के पुत्र डॉ अजीत कुमार कटिहार मेडिकल कॉलेज के रेडियोलॉजी विभाग में प्रोफेसर थे. बीते 24 नवंबर को 11 बजे दिन में बागडोगरा से भाड़े की स्कॉर्पियो पर पत्नी पूनम कुमारी उर्फ बॉबी तथा दिल्ली के चिकित्सक डॉ अमूल भारत के साथ डॉ अजीत कटिहार लौट रहे थे. किशनगंज के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में टॉल प्लाजा के समीप सामने से आ ट्रक की स्कॉर्पियो से टक्कर हो गयी, जिससे डॉ अजीत की पत्नी पूनम की घटनास्थल पर मौत हो गयी, जबकि डॉ अजीत की इलाज के दौरान सोमवार को सिलिगुड़ी में मौत हो गयी, जबकि स्कॉर्पियो के चालक व डॉ अजीत के मित्र डॉ अमूल भारती बाल-बाल बच गये. डॉक्टर के अलावा सैकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि बुधवार को आवास बोर्ड स्थित आवास पर आइएमए व आइडीए से जुड़े दर्जनों चिकित्सकों, जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों, समाज के लोगों ने श्रद्धांजलि दी. मुंगेर गंगा घाट पर सैकड़ों लोग पहुंचे. दिवंगत डॉक्टर दंपती के पुत्र अंशु ने मुखाग्नि दी. अंशु के साथ डॉ आयुषी, डॉ क्षितिज, डॉ शिवम ने मुखाग्नि कार्यक्रम में भाग लिया. बताया जाता है कि डॉ अजीत अपने पीछे माता-पिता के सहारे एक पुत्र व पुत्री को छोड़कर गये हैं. पुत्री अन्नु श्री मेडिकल की छात्रा है, जबकि पुत्र अंशु इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. डॉक्टर दंपती के पार्थिव शरीर पर आइएमए के अध्यक्ष डॉ प्रेम शंकर, सचिव शैलेंद्र कुमार, डॉ पवन कुमार, डॉ जेकेपी सिंह, डॉ एसके पंसारी, डॉ ऋतुराज, डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ गुलश्नोवर, डॉ अमर सत्यम, डॉ राकेश कुमार, डॉ एच प्रसाद, आइडीए के सचिव डॉ कुमार देवव्रत, डॉ जैनेंद्र नाहर, डॉ प्रभांशु कुमार, डॉ सतीश कुमार, सीपीआईएम के जिला सचिव संजय कुशवाहा, बसपा के जिलाध्यक्ष संजय कुशवाहा, अधिवक्ता प्राणेश कुमार, इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार आदि ने श्रद्धांजलि दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version